ज्योतिष में एकादश भाव

Eleventh House in Astrology

कारक
बृहस्पति लाभ व बड़ा भाई
लक्षण
स्थूल लाभ
सूक्ष्म अर्जन

प्रेम, संबंध, कैरियर या धन की समस्याएं। सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से परामर्श करें।

रिश्तों का सूचक-

दादी/नानी, दामाद, जीजा/नन्दोई, चाचा/फुफा, सहोदर बड़ा भाई, मित्र 3।

शरीर के अंग-

बायां हाथ, दाहिना पांव, पैर, घुटना।

द्रक्कन कुण्डली के अनुसार-

(अ) बायां कान,
(ब) बाईं भुजा,
(स) अण्डकोष।लाभभाव, बाधक स्थान (चर राशि में जन्म लेने वालों के लिए)।

आचार्य अनुपम जौली से सलाह लें

    11th House in Astrology

    तनभावका प्रतीक –

    माता का दीर्घायु, बड़े भाई – बहन, मित्र, लाभ (धन व ज्ञान का), ससुर से प्राप्त होने वाले लाभ, पति की उन्नति, विवाह, क्षतिपूर्ण घर/घर की क्षति, बीमारियां (छठे से छठे में होने से), अस्वस्थता से स्वस्थ्य होना, अस्पताल से छुट्टी, कष्टों से मुक्ति, आशाएं, इच्छाएं, महत्वाकांक्षा, धन, आकांक्षा, अभिलाषाएं एवं उनकी पूर्ति, उद्योग में सफलता, समाज, समुदाय, कान, व्यापार।

    क्या आप रमल ज्योतिष
    सीखना चाहते हैं?

    नीचे दिए फॉर्म को भरे!