ज्योतिष में द्वितीय भाव

Second House in Astrology

कारक
बृहस्पिति परिवार, धनं
बुध भाषणं
शुक्र परिवारं
सूर्य
चंद्रमा आँखें
लक्षण
स्थूल धन
सूक्ष्म परिवार

प्रेम, संबंध, कैरियर या धन की समस्याएं। सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से परामर्श करें।

हैसियत/प्रतिष्ठा का भाव

रिश्तों का सूचक – छोटे भाई के द्वारा दिया उपहार।
शरीर के अंग – चेहरा, आँखें, दांत, गाल, मुंह, गला, ठोढ़ी, जीभ।

द्रक्कन कुण्डली के अनुसार –

(अ) दाई आँख,
(ब) दायां कंधा,
(स) जननांगों का दायां भाग।धनाभाव, कुटुम्बस्थान, वक्षस्थान, मारकस्थान।

आचार्य अनुपम जौली से सलाह लें

    2nd House in Astrology

    तनभावका प्रतीक –

    परिवार, मित्र, सांसारिक योग्यता, धन, बैंक में जमा धन, वित्तिय मामले, भौतिक कल्याण, सोना, चांदी, मोती, माणिक, स्टॉक व शेयर बांड, बैंकर/साहुकार, बिक्री योग्य व परिवर्तनशील सम्पत्ति, भाषण, वकील, शिक्षा, अध्ययन, कागजात, चेहरा, दाईं आँख, दूसरा विवाह, दृष्टि, सुरक्षा, मुर्दाघर, मृत्यु, स्व-लाभ/स्वयं के प्रयासों द्वारा प्राप्त लाभ।

    क्या आप रमल ज्योतिष
    सीखना चाहते हैं?

    नीचे दिए फॉर्म को भरे!