ज्योतिष में तृतीय भाव

कारक
मंगल भाई, साहस, हिंसा
शनि दुख, दीर्घायु
बुध पड़ोसी, पड़ोसी देश, रेल परिवहन, संचार
लक्षण
स्थूल भाई
सूक्ष्म साहस

प्रेम, संबंध, कैरियर या धन की समस्याएं। सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से परामर्श करें।

(अ) जन्मकुण्डली की भुजाएं।

रिश्तों का सूचक –

छोटे भाई – बहन, मामा, चाचा, बड़े मामा, नाना के भाई, दादा के भाई।

शरीर के अंग –

कन्धा, बांह, तंत्रिका तंत्र, कान, सीने का ऊपरी भाग, वायुनली, घेघा/ग्रास नली, थाइमस/बाल्यग्रन्थि, गला, गरदन।

द्रक्कन कुण्डली के अनुसार –

(अ) दायां कान,
(ब) दाईं भुजा,
(स) जननांगों का दायां भाग।भ्रातृभाव, विक्रमस्थान, शौर्य धैर्य भाव, सहजस्थान।

आचार्य अनुपम जौली से सलाह लें

    तनभावका प्रतीक –

    छोटा भाई, रिश्ते, उपपत्नी/मिस्ट्रेस, पड़ोसी, नौकर, जीवनशक्ति, योग्यता, खुशी, सद्गुण, साहस, मानसिक भ्रम, मानसिक झुकाव, संचार, पत्रकार, संदेशवाहक, रिर्पोटर, पत्रकारिता, सम्पादक, प्रकाशन, लेखन, मुद्रणालय/छापाखाना, पत्राचार, लेटर बाक्स, डाकघर, डाक, विमान डाक, टेलिप्रिन्ट, टेलिग्राफ, टेलिविजन, टेलिफोन, भौतिक उन्नति के लिए कम मन, साइकिल, बस, ट्राम, रेलवे, निवास परिवर्तन, सम्पत्ति का बंटवारा, कागजात, अनुबंधों व समझौते पर हस्ताक्षर करना, वैधता, लेखांकन/एकाउन्टिंग, गणित, ज्योतिषि, लेखक, वास्तुकार, पुस्तकालय, वार्ता, स्मृति, हथियार/भुजाएं, छोटी यात्राएं, दीर्घायु, दृढ़ता।

    Follow us

    Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

    क्या आप रमल ज्योतिष
    सीखना चाहते हैं?

    नीचे दिए फॉर्म को भरे!