आज मै अपने रमल शास्त्र ब्लॉग पर वास्तु सम्बन्धी टोटकों को बताऊंगा । जिसके द्वारा आप अपने जीवन में सुख शांति व समृद्धि की प्राप्ति कर सकेंगें ।
1) जो लोग लाख चाह कर भी अपनी प्रॉपर्टी या मकान नहीं बना पा रहे उनके लिए ‘स्कन्द पुराण’ में अचूक उपाय बताया गया है । स्कन्द पुराण के अनुसार भगवान के वराह अवतार की पूजा अर्चना और अनुष्ठान से अतिशीघ्र जमीन और मकान की उपलब्धि होती है ।
करना आपको ये है की भगवान वराह का मानस ध्यान करके उनसे जमीन मकान सम्बन्धी अपनी इच्छा को व्यक्त करके, हाथों में जल लेकर वराह भगवान के मन्त्र के 4 लाख जप का संकल्प लें ।
भगवान वराह का मंत्र इस प्रकार है :
ॐ नम: श्री वराहाय धरण्युद्धारणाय स्वाहा:
जो लोग इतना बड़ा संकल्प नहीं ले सकते वो नित्य 5 माला का जाप भी कर सकते है ।
2) यदि किसी भी जमीनी विवाद में आप फसें हुए है तो 11 मंगलवार मिठाई में इमरती लेकर सूयर को खाने को दें आपकी सभी समस्यों का हल निकल जायेगा ।
3) यदि आपके पास भूखण्ड तो है परन्तु आर्थिक तंगी के कारण मकान नहीं बनवा पा रहे हैं तो किसी शुक्ल पक्ष में हस्त नक्षत्र वाले दिन भूखण्ड के ईशान कोण में एक अनार का पौधा लगा दें।
4) भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में जब भरणी नक्षत्र पड़े तो उस दिन चार घड़ों में पानी भरकर किसी अलग कमरे में रख दें। अगले दिन जिस घड़े में पानी कम हो उस घड़े के जल को तुलसी में चढ़ा दें। उस खाली घड़े में अनाज भर कर उसकी रोज पूजा करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
5) प्रात:काल सूर्योदय के समय काले तिल लेकर घर की छत पर बिखेर दें। उससे घर में सुख-समृद्धि रहेगी।
6) सात अभिमंत्रित गोमती चक्र और काली हल्दी को पीले कपड़े में बाँध कर धन स्थान में रख दें। घर में धन की कमी नहीं रहेगी।
7) घर में सुबह-शाम कपूर एवं गुग्गल का धुआँ लगाने से घर के ऊपरी दोष दूर हो जाएंगे।
8) यदि आपका रसोई घर आग्नेय कोण में न होकर किसी अन्य भाग में हो तो आप अपने घर के आग्नेय कोण में एक अगरबत्ती या दीपक जला कर रखें। जब भी रसोई में खाना बनाने जाएँ तो चूल्हे को जलाने से पूर्व घर के आग्नेय कोण में एक अगरबत्ती जला दें। आग्नेय कोण का दोष दूर हो जाएगा।
9) यदि भवन का मुख्यद्वार दक्षिण दिशा में है तो घर के मुख्यद्वार के भीतर कच्ची मिट्टी या पत्थर का बन्दर घर के बैठक में रखें।
10) यदि भवन में प्रवेश करते ही सीढ़ियाँ हो या घर के आगे के भाग में सीड़ियां हो तो उस दोष को दूर करने के लिए एक गोमेद रत्ल को नैऋत्य कोण में दबा देना चाहिए।
11) यदि आपके द्वार में कोई दोष है तो देहलीज में एक चाँदी का तार एक कोने से दूसरे कोने में लगा देना चाहिए।
12) नए मकान में आने के पश्चात् से यदि भाग्य साथ न दे रहा हो तो भवन में पीले पर्दे लगवाएँ तथा घर में हल्दी के छींटे मारें।
13) भवन के ईशान कोण में साबुत नमक किसी पात्र में रखने से घर की रक्षा होती है। ध्यान रहे कि इस नमक को आप समय-समय पर बदलते
14) घर में नमक के पानी का पोंचा लगाने से घर में दोष दूर होते हैं।
15) यदि घर के सामने कोई सड़क आ रही हो, दाएँ-बाएँ हलवाई, बेकरी, ढाबा आदि हो तो घर में हाथीदाँत की कोई वस्तु रखें, चिड़ियों को रोजाना मीठी चीजें डाला करें।
16) घर में यदि उत्तर दिशा में कोई दोष हो तो उत्तर दिशा में नारियल का पौधा या पॉम जाति का कोई पौधा लगाएँ तथा प्रत्येक बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।
17) घर की सीमा में अशोक वृक्ष लगाने से तथा उसको सींचने से धन वृद्धि होती है।
18) यदि बनते हुए मकान में किसी कारणवश काम रुक जाए तो शिवजी का अभिषेक करवाएँ।
19) प्रात:काल उठकर दरवाजे के बाहर सफाई कर एक गिलास पानी छिड़क दें, घर में बरकत रहेगी।
20) दुकान पर नजर न लगे उसके लिए प्रत्येक शनिवार को दुकान के शटर के मध्य भाग में सात मिर्च व नीबू लटका दें।
21) और अंत में सबसे सरल उपाय जो आपके घर की नकारात्मक उर्जा को कम करेगा वह है की अपने घर में तुलसी जी का पौधा जरुर लगायें साथ ही घर के मंदिर में गाय के देसी घी का दीपक जरुर जलाएं ।
धन्यवाद मित्रों आज बस इतना ही । आपका जीवन सुखमय हो ।