Vastu Compass

वास्तु के टोटके

कुछ बहुत ही आसान से टोटकों को अपना कर भी वास्तु दोष दूर किए जा सकते हैं। इन उपायों को करने के लिए जन्मपत्री, हस्तरेखा देखने की आवश्यकता नहीं है वरन कोई भी कर सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

  1. प्रातः काल सूर्योदय के समय काले तिल लेकर घर की छत पर बिखेर दें। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
  2. प्रत्येक अमावस्या को पूरे घर की सफाई कर ब्राह्मणों को भोजन कराएं। इससे पितृ-दोष का निवारण होता है और घर पर लगी नजर भी दूर होती है। घर में सुबह शाम कपूर तथा गुग्गल का धुआँ लगाने के घर में ऊपरी हवा का प्रभाव खत्म होता है।
  3. अशोक वृक्ष की जड़ का एक छोटा सा टुकड़ा पूजा के स्थान पर रखकर प्रतिदिन पूजा करने से धन की कमी सदा सर्वदा के लिए दूर हो जाती है।
  4. भवन के टेड़ा-मेड़ा होने पर उस भवन में सुदर्शन चक्र को प्राण-प्रतिष्ठित करवा कर रखें एवं उसकी पूजा करें, वास्तु दोष दूर हो जाएगा।
  5. सात अभिमंत्रित गोमती चक्र तथा काली हल्दी को पीले कपड़े में बांध कर धन की तिजोरी में रख देने से निर्धनता दूर हो जाती है।
  6. भवन का मुख्यद्वार दक्षिण दिशा में है तो घर के मुख्यद्वार के अंदर कच्ची मिट्टी या पत्थर से बनी बंदर की प्रतिमा घर के बैठक में रखनी चाहिए।
  7. घर से बेसमेंट में भूल से भी टॉयलेट या रसोई न बनाएं।
  8. रसोई आग्नेय कोण में न हो तो आग्नेय कोण में एक अगरबत्ती या दीपक जला कर रखें। रसोई में जब भी खाना बनाने जाएं, उससे पहले आग्नेय कोण में एक अगरबत्ती जला दें। इससे आग्नेय कोण का दोष दूर हो जाएगा।
  9. भवन में प्रवेश करते ही सीढ़ियाँ हो तो एक गोमेद रत्न (पत्थर) को भवन के नैऋत्य कोण में दबा देना चाहिए।
  10. द्वार में कोई दोष है तो देहली में एक चांदी का तार एक कोने से दूसरे कोने में बांध देना चाहिए।
  11. नए मकान में आने के पश्चात यदि भाग्य रूठ जाए तो भवन में पीले पर्दे लगवाएं और घर में हल्दी के छींटे मारें, तुरंत लाभ होगा।
  12. उत्तर दिशा में कोई दोष हो तो उस दिशा में नारियल का पौधा लगा दें और प्रत्येक बुधवार को नियमित रुप से गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।
  13. पति-पत्नी में कलह हो तो घर में मंगल यंत्र रखें एवं रसोई बनाने के बाद चूल्हे को रोजाना दूध से ठंडा करें।
  14. घर के सामने सड़क हो तो घर में हाथीदांत की बनी कोई वस्तु रखें तथा चिड़ियों को रोजाना मीठी चीजें खाने के लिए डालें।
  15. घर में अशोक का वृक्ष लगाने से उस घर में लक्ष्मी का वास हो जाता है। बनते हुए मकान में किसी कारणवश काम रुक जाए तो भगवान शिव का अभिषेक करवाने से समस्या दूर होती है।
  16. प्रातः काल उठकर दरवाजे के बाहर सफाई कर एक गिलास पानी छिड़क दें, घर में लक्ष्मी का आगमन होगा।

2 comments

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

क्या आप रमल ज्योतिष
सीखना चाहते हैं?

नीचे दिए फॉर्म को भरे!